अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरराष्ट्रीय पैनल (द अमीरात इंटरनैशनल पैनल ऑफ अंपायर्स) हेतु नियुक्त किए गए 5 तीसरे अंपायरों में भारत के सी शमसुद्दीन को 3 जनवरी 2013 को शामिल किया गया. सी शमसुद्दीन ने दिसंबर 2012 में भारत और इंग्लैंड के मध्य खेले गए ट्वेंटी-20 मैच के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. इसके बाद वह भारत और पाकिस्तान के मध्य ट्वेंटी-20 मैच में भी अंपायर रहे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के तीसरे अंपायर के रूप में पैनल में नियुक्त 5 नए अंपायर अनीसुर रहमान (बांग्लादेश), माइकल गाफ (इंग्लैंड), टिम रोबिनसन (इंग्लैंड), सी शमसुद्दीन (भारत) और डेरेक वाकर (न्यूजीलैंड) हैं.
द अमीरात इंटरनैशनल पैनल ऑफ अंपायर्स: द अमीरात इंटरनैशनल पैनल ऑफ अंपायर्स ऐसे अंपायरों का समूह है जिन्हें उनके स्वदेशी बोर्डों द्वारा नामित किया जाता है और आईसीसी द्वारा मान्यता दी जाती है. इस ग्रुप के अंपायरों को खेल के 3 में से किसी भी प्रारूप में अंपायरिंग की जिम्मेदारी दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation