अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भारतीय मुक्केबाजों को अक्टूबर 2013 में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने की अनुमति दी. इसके साथ ही एआईबीए ने निर्णय किया कि अगर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ नवंबर 2013 तक अपने चुनाव दोबारा नहीं करा पाता तो इसके बाद उन्हें किसी भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाना है.
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के संचार निदेशक सेबेश्चिन गिलोट ने ईमेल में कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के खिलाफ कड़ाई करने का निर्णय कोरिया में 16 से 18 जुलाई 2013 तक हुई विश्व संस्था की सालाना बैठक में लिया गया.
विश्व चैंपियनशिप 11 से 27 अक्टूबर 2013 तक आयोजित होनी है, जिसके लिए भारतीय मुक्केबाजों के ट्रायल बिना किसी स्पष्ट कारण के स्थगित हो गए थे, लेकिन अब टीम चुनने हेतु ट्रायल चल रहे हैं.
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ को 7 दिसंबर 2012 को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. इसके बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने भी चुनाव में धांधली का हवाला देकर भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ की मान्यता रद्द कर दी थी. पिछले चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मनोनीत अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और राजस्थान से बीजेपी विधायक अभिषेक मटोरिया को अध्यक्ष बनाया गया था. खेल मंत्रालय के अनुसार सदस्यों को नामांकन भरने हेतु पूरा समय भी नहीं दिया गया क्योंकि मतदाता सूची तैयार करने और नामांकन भरने के बीच बहुत कम समय था. लोगों को लंबी दूरी तय करके नामांकन खुद भरने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation