अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने विश्व आर्थिक परिदृश्य (अपडेट) रिपोर्ट 6 अक्टूबर 2015 को जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 तक भारत की आर्थिक वृद्धि दर अन्य प्रमुख उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं से अधिक रहेगी.
आईएमएफ विश्व आर्थिक परिदृश्य (अपडेट) रिपोर्ट से संबंधित मुख्य तथ्य:
• आईएमएफ ने अगले वर्ष भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जबकि इस दौरान चीन की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहना अपेक्षित है.
• भारत की वृद्धि दर इस साल तथा पिछले साल के 7.3 प्रतिशत से मजबूत होकर अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
• भारत में हाल ही के नीतिगत सुधारों, निवेश में सुधार तथा जिंस कीमतों में नरमी आदि का फायदा वृद्धि दर को होगा.
• चीन में वृद्धि दर इस साल घटकर 6.8 प्रतिशत तथा 2016 में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
• आईएमएफ ने इस साल दुनिया भर में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान भी 3.3 फीसदी से घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया है.
• आईएमएफ ने चीन की ग्रोथ रफ्तार 7 फीसदी से नीचे फिसलने का अनुमान भी लगाया है.
• आईएमएफ ने विकासशील देशों को अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
• आईएमएफ का कहना है कि फिर ग्लोबल इकोनॉमी पर खतरा मंडरा रहा है. पिछले कुछ महीनों के मुकाबले सुस्ती का खतरा बढ़ा है.
• आईएमएफ के मुताबिक लगातार पांचवें साल उभरते देशों में सुस्ती का खतरा दिख रहा है. कमजोर एक्सपोर्ट, कमोडिटी कीमतों में गिरावट, डॉलर की मजबूती से उभरते देशों पर खतरा दिख रहा है.
• आईएमएफ के अनुसार, चीन की सुस्त ग्रोथ का असर भी दूसरे उभरते देशों पर पड़ेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation