अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कुछ फोटो एजेंसियों पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला का बहिष्कार करने का निर्णय 15 नवंबर 2012 को किया.
अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों थामसन रायटर्स, एएफपी, एपी और ब्रिटेन की राष्ट्रीय एजेंसी द प्रेस एसोसिएशन ने दौरे की रिपोर्ट और तस्वीरें जारी नहीं करने का निर्णय किया. न्यूज मीडिया कोयलिशन (एनएमसी) द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
गैट्टी इमेज, एक्शन इमेज और दो भारतीय फोटो एजेंसियों को रोके जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसयों ने यह निर्णय किया. बीसीसीआई ने गेट्टी इमेज और एक्शन इमेज के एक्रीडिटेशन यह कहकर रद्द कर दिए कि बोर्ड खुद तस्वीरें जारी करेगा.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट 15 नवंबर 2012 को शुरू हुआ. इस टेस्ट श्रृंखला के तहत 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 23 नवंबर 2012 को मुंबई, तीसरा टेस्ट 5 दिसंबर 2012 को कोलकाता और चौथा टेस्ट 13 दिसंबर 2012 को नागुपर में खेला जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation