नई दिल्ली में 29 अप्रैल 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया. इस प्रतीक चिन्ह का शुभारम्भ केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राज्य मंत्री (आयुष) श्रीपद येस्सो नाइक के द्वारा किया गया.
यह प्रतीक चिन्ह आयुष मंत्रालय द्वारा गठित किए गए योग विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा चयनित किया गया है.
इस प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रतीक चिन्ह के बारे में-
• यह प्रतीक चिन्ह योग का सार है, जो मानवता के लिए शांति और सदभाव को दर्शाता है.
• प्रतीक चिन्ह में दर्शाए गए दोनों हाथों का मिलन व्यक्तिगत चेतना का सार्वभौमिक चेतना से मिलन को दर्शाता है.
• यह मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति और स्वास्थ्य और भलाई के लिए समग्र दृष्टिकोण के बीच एक सही सामंजस्य को दर्शाता है.
• प्रतीक चिन्ह में दर्शाया गया सूर्य ऊर्जा और प्रेरणा के स्रोत का प्रतीक है और पत्तियों का भूरा रंग पृथ्वी तत्व का प्रतीक है.
पृष्ठभूमि
• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान प्रस्तावित किया गया.
• दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र द्वरा सर्वसम्मति से 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.
• यह संकल्प 75 दिनों के रिकार्ड समय के भीतर पारित किया गया और इसमें सभी 177 देश एक पक्ष में आए जो की एक विश्व रिकॉर्ड था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation