बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर को प्रतिष्ठित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से 25 अप्रैल 2015 को सम्मानित किया गया. अनिल कपूर को इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
अनिल कपूर के अलावा मराठी अभिनेता दिलीप प्रभालकर को प्रतिष्ठित पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया.
पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के बारे में
पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में वर्ष 1999 में स्थापित किया गया था. तब से यह पुरस्कार संगीत और फिल्मों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिवर्ष दिया जाता है.
पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के तहत 101001 रुपये की नकद राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाता है. पुरस्कार समारोह 24 अप्रैल को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. वर्ष 2014 में यह पुरस्कार बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और प्रख्यात संगीतकार जाकिर हुसैन को दिया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation