अन्य ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं हेतु अर्थ सिमिलैरिटी इंडेक्स (ESI: Earth Similarity Index) और प्लैनेटरी हैबिटैबिलिटी इंडेक्स (PHI: Planetary Habitability Index) जारी किया गया. वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉक्टर डिर्क शुल्ज माकश व अन्य वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध के आधार पर तैयार किए गए इन दोनों इंडेक्स को एस्ट्रो बायोलॉजी जर्नल में नवंबर 2011 के चौथे सप्ताह में प्रकाशित किया गया.
(ESI: Earth Similarity Index) और प्लैनेटरी हैबिटैबिलिटी इंडेक्स (PHI: Planetary Habitability Index) में तैयार किए गए मानदंड के तहत वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने पृथ्वी से परे ऐसे ग्रहों की सूची तैयार की है, जहां जीवन की संभावना सबसे ज्यादा है. इन दोनों इंडेक्स के आधार पर सौरमंडल के शनि ग्रह के एक उपग्रह टाइटन (Saturn's moon Titan) और सौरमंडल से बाहर के एक अन्य ग्रह ग्लीज 581 जी (Gliese 581-g) पर जीवन की संभावनाएं सबसे अधिक हो सकती हैं. ये दोनों ग्रह पृथ्वी से करीब 20.5 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं.
अर्थ सिमिलैरिटी इंडेक्स (ESI: Earth Similarity Index): इस सूची में उन ग्रहों को रखा गया है, जो पृथ्वी जैसे हैं. इसे अर्थ सिमिलैरिटी इंडेक्स (ईएसआइ) का नाम दिया गया. इस सूची में सबसे अधिक अंक 1.00 दिए गए हैं, जो पृथ्वी के लिए है. दूसरे स्थान पर ग्लीज 581जी (0.89 अंक) को रखा गया. एक अन्य ग्रह ग्लीज 581 डी को 0.74 अंक दिए गए. सौरमंडल में जिन ग्रहों को सबसे ज्यादा अंक मिले उनमें मंगल (0.70) और बुध (0.60 अंक) हैं. चंद्रमा को 0.56 अंक दिया गया.
प्लैनेटरी हैबिटैबिलिटी इंडेक्स (PHI: Planetary Habitability Index): इस सूची में उन ग्रहों का नाम है, जहां जीवन पनपने की संभावना है. इसे प्लैनेटरी हैबिटैबिलिटी इंडेक्स (पीएचआइ) का नाम दिया गया. इस सूची में शनि ग्रह के एक उपग्रह टाइटन को 0.64 अंक दिया गया. मंगल ग्रह को 0.64 अंक जबकि ग्लीज 581 जी (Gliese 581-g) को 0.45 अंक दिया गया. जुपिटर, शनि और वीनस ग्रह को इस सूची में समान रूप से 0.37 अंक मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation