बीजिंग ओलंपिक-2008 में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के सात सदस्यीय एथलीट आयोग का सदस्य दूसरी बार चुना गया. इनका चयन स्पेन में सितंबर 2014 में संपन्न विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के दौरान किया गया.
अभिनव बिंद्रा को इससे पहले म्यूनिख में वर्ष 2010 विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के दौरान इस संस्था का पहली बार सदस्य चुना गया था.
नामित 13 एथलीटों में से चार खाली पदों के लिए अभिनव बिंद्रा के अलावा सर्बिया के जोराना अरूनोविक, इटली के माकरे डि निकोलो और जर्मनी के हेनरी जूनघानेल को सदस्य चुना गया.
अभिनव बिंद्रा से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं.
• अभिनव बिंद्रा का जन्म देहरादून में 28 सितंबर 1983 को हुआ, परन्तु वह इस समय पंजाब राज्य के चंडीगढ में रहते हैं.
• वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें.
• अभिनव बिंद्रा को सन 2009 में भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
• अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी में उनके योगदान के लिए वर्ष 2001 में देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.
• अभिनव बिंद्रा ने वर्ष 2001 के म्यूनिख कप में काँस्य पदक जीता.
• वह वर्ष 2001 में मैनचेस्टर में 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता.
• अभिनव बिंद्रा वर्ष 1998 के राष्ट्रमंडलीय खेलों के सबसे युवा निशानेबाज थे.
• एमबीए कर चुके अभिनव बिंद्रा फ्यूचरिस्टिक कम्पनी के सीईओ हैं.
• अभिनव बिंद्रा ने 15 साल की उम्र से निशानेबाजी करना प्रारंभ किया था.
• वर्ष 2004 में एथेंस ओलिम्पिक में अभिनव बिंद्रा ने रिकॉर्ड तो कायम किया, लेकिन पदक जीतने से चूक गए.
• अभिनव बिंद्रा ने भारत को किसी भी ओलंपिक का पहला एकल स्वर्ण पदक दिलाया था.
• अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रमंडल खेल-2014 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ)
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) एक खेल संगठन है जो कुछ अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेलों को नियंत्रित करता है. इसकी स्थापना 1907 में की गई थी. इसका मुख्यालय जर्मनी के म्यूनिख में स्थित है. यह (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का सदस्य भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation