भारतीय सरोद वादक अमजद अली खान और नृत्यांगना पद्मा सुब्रमंण्यम सहित 11 प्रसिद्ध कलाकारों को वर्ष 2011 के लिए संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित फेलोशिप सम्मान हेतु चयनित किया गया. नौ अक्टूबर 2012 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इन कलाकारों को यह सम्मान प्रदान किया जाना है.
वर्ष 2011 हेतु अमजद अली खान और पद्मा सुब्रमंण्यम के साथ-साथ मुकुंद लाठ, हरिप्रसाद चौरसिया, शिवकुमार शर्मा, उमायलपुरम काशीविश्वनाथ सिवारमन, मोहन चंद्रशेखरन, राजकुमार सिंहजीत सिंह, कलामंडलम गोपी, चंद्रशेखर बासावन्नेप्पा कांबरा और हेसनाम कन्हाईलाल को भी अकादमी रत्न फेलोशिप से सम्मानित किया जाना है. इस सम्मान के तहत 3लाख रुपए की राशि, अंगवस्त्रम और एक ताम्रपत्र भेंट किया जाता है.
वहीं संगीत, नृत्य, नाटक के क्षेत्रों से कुल 26 कलाकारों को अकादमी अवार्ड 2011 के लिए चयनित किया गया. आठ अन्य कलाकारों को परंपरागत लोक गीत, आदिवासी संगीत और कठपुतली कला के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation