अमेरिका के खगोलविदों ने बर्फीले लघु ग्रह प्लूटो के पांचवें और सबसे छोटे उपग्रह की खोज की. प्लूटो के इस पांचवें उपग्रह का नाम एस-2012 रखा गया. हब्बल टेलिस्कोप की मदद से इस उपग्रह की खोज हुई. अनियमित आकार वाला प्लूटो का यह छोटा सा उपग्रह प्लूटो के 10 से 25 किलोमीटर के विस्तार में है.
एक हजार किलोमीटर में स्थित प्लूटो के सबसे बड़े उपग्रह चारॉन की खोज वर्ष 1978 में की गई और वर्ष 2006 में हब्बल ने अपने अवलोकन में प्लूटो के दो नए उपग्रह निक्स और हाइड्रा की खोज की थी.
प्लूटो का रंग काला, नारंगी और सफ़ेद का मिश्रण है. प्लूटो का बहुत पतला वायुमंडल है जिसमें नाइट्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साईड उपस्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation