अमेरिकी अभिनेता पॉल वॉकर (Paul Walker) का दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना में 30 नवम्बर 2013 को निधन हो गया. वह 40 वर्ष के थे. वर्तमान में पॉल वॉकर फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में काम कर रहे थे.
पॉल वॉकर (Paul Walker) के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म सीरीज में वॉकर ने ब्रायन ओ'कोनोर (Brian O'Conner) की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.
• उन्होंने 'इन टू द ब्ल्यू', 'शीज ऑल दैट', 'एट बिलो' और 'टेकर्स' सहित अन्य फिल्मों में भी काम किया था.
• पॉल वॉकर ने 25 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों और दर्जन भर टीवी प्रोग्राम्स में काम किया था.
• पॉल वॉकर को वर्ष 1999 में आई फ़िल्म वर्सिटी ब्लूज से प्रसिद्धि मिली थी.
• पॉल वॉकर का जन्म 12 सितम्बर 1973 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation