अमेरिकी अर्थशास्त्री लॉयड शैप्ले और एल्विन रॉथ को वर्ष 2012 हेतु अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. 15 अक्टूबर 2012 को इनके नामों की घोषणा की गई.
अलग-अलग आर्थिक कारकों के मिलान की विधि पर शोध करने के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान 10 दिसंबर 2012 को एक समारोह में दिया जाना है. उन्हें मेडल और बतौर इनामी राशि 12 लाख डॉलर (6 करोड़ 33 लाख रुपए) प्रदान किए जाने हैं.
स्वीडिश अकादमी के अनुसार द थ्योरी ऑफ स्टेबल एलोकेशन एंड द प्रैक्टिस ऑफ मार्केट डिजाइन (स्थाई आवंटन और बाजार रूपरेखा के अभ्यास का सिद्धांत) के रूप में दोनों ने बेहतरीन काम किया. लॉयड शैप्ले ने विभिन्न मिलान विधियों के अध्ययन और तुलना के लिए खेल सिद्धांत का उपयोग किया.
एल्विन रॉथ ने लॉयड शैप्ले के नतीजों का बारीकी से अध्ययन कर उन्हें नया स्वरूप दिया. इससे नए डॉक्टरों का मिलान अस्पतालों, छात्रों का मिलान स्कूलों तथा मरीजों का मिलान अंग दाताओं संग करने में मदद मिली. 60 वर्ष के एल्विन रॉथ हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर हैं. वहीं 89 वर्ष के हो चुके लॉयड शैप्ले कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में मानद प्रोफेसर हैं.
विदित हो कि अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार वर्ष 1969 से दिया जाने लगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation