संयुक्त राज्य की कांग्रेस ने 1 अगस्त 2014 को इस्राइल के लिए 225 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि वाले एक विधेयक को मंजूरी दी. इस राशि का इस्तेमाल इस्राइल के आयरन डोम मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली की मरम्मत में किया जाएगा जो कि गाजा के साथ चल रही लड़ाई में क्षतिग्रस्त हो गई है.
यूएस कांग्रेस ने इस विधेयक को इसलिए मंजूर किया क्योंकि उसका मानना है कि इस्राइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और कहा कि नया विधेयक इस्राइल के अपने लोगों की रक्षा करने की क्षमता को बढाएगा. वर्ष 2011 से अब तक इस्राइल के आयरन डोम सिस्टम के लिए अमेरिका अब तक 700 मिलियन डॉलर दे चुका है.
इस्राइल के दावे के मुताबिक आयरन डोम डिफेंस सिस्टम, रॉकेट को भेदने में 90 फीसदी की सफलता दर के साथ इस्राइलियों के लिए वास्तविक जीवन रक्षक है.
आयरन डोम एंटी–मिसाइल डिफेंस सिस्टम के बारे में
आयरन डोम एंटी–मिसाइल डिफेंस सिस्टम का डिजाइन हाइफा स्थित राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड ने तैयार किया था.
इस सिस्टम को बनाने का फैसला वर्ष 2006 में हुए दूसरे लेबनान युद्ध के बाद वर्ष 2007 में लिया गया जिसमें लेबनान के शिया इस्लामिक उग्रवाजदी गुट हिजबुल्ला ने इस्राइल पर सैंकड़ों मिसाइल दागे थे. यह सबसे पहले अप्रैल 2011 में हमास द्वारा गाजा से ग्रैंड रॉकेट का मुकाबला करने के लिए संचालित किया गया था.
यह डोम विश्व का एकमात्र दोहरी रक्षा प्रणाली है जो हवा में ही शॉर्ट रेंज मिसाइलों, रॉकेटों, तोपों, विमानों और हेलिकॉप्टरों के हमलों को रोककर, उनसे सुरक्षा प्रदान करता है.
आयरन डोम इस्राइल के व्यापक मिसाइल रक्षा नेटवर्क का हिस्सा है जिसमें मध्य–दूरी की मिसाइलों से रक्षा के लिए डेविड स्लिंग सिस्टम, और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया एरो इंटरसेप्टर सिस्टम शामिल है.
आयरन डोम एंटी– मिसाइल डिफेंस की कार्यप्रणाली
आयरन डोम डिफेंस सिस्टम आसानी से प्रबंधनीय है और बिना किसी परेशानी के इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है. यह दागे गए रॉकेट के लैंड करने की जगह का पता बता सकता है. आयरन डोम सिर्फ उन्हीं रॉकेटों या प्रोजेक्टाइलों को रोकता है जो आबादी वाले इलाकों के लिए खतरा होते हैं.
आयरन डोम में मूल रूप से शामिल है–
- एल्टा डिफेंस कंपनी द्वारा निर्मित डिटेक्शन एंड ट्रैकिंग रडार
- एमप्रेस्ट सिस्टम्स सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा डिजाइन किया हुआ बैलेट मैनेजमेंट एंड वेपन कंट्रोल.
- राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित मिसाइल फायरिंग यूनिट.
मिसाइन फायरिंग यूनिट 10 फुट लंबे, 90 किलो वजन वाले और 4 किलोमीटर से 70 किलोमीटर की दूरी तक मारक क्षमता वाले तामीर मिसाइल का प्रक्षेपण करता है. यह दिन और रात दोनों समय के साथ–साथ किसी भी मौसम में एक साथ कई हमलों के बीच भी काम कर सकता है.
आयरन डोम का मुख्य पिलर इसकी बैट्रियां हैं जो कि रडार और तीन लांचरों से बनी हैं. हर एक लांचर में 20 तामीर इंटरसेप्टर मिसाइलों को फायर करने, किसी भी मौसम में चार से सत्तर किलोमीटर की दूरी से दागे गए गोलों को रोकने और एक साथ किए गए कई हमलों के बीच दिन और रात में काम करने की क्षमता है. मिसाइल की फायरिंग यूनिट तामीर मिसाइल दागने का काम करती है.
आयरन डोम इस्राइल और संयुक्त राज्य अमेरिका को कैसे जोड़ता है?
हर वर्ष अमेरिका सैन्य मदद के तौर पर इस्राइल को 3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद देता है और आयरन डोम के लिए वित्त मुहैया कराना अमेरिकी सहायता का एक हिस्सा है. आयरन डोम के लिए मदद देने से अमेरिका को सह–उत्पादन अवसर का लाभ मिलता है. इस्राइल ने इस तकनीक का विकास अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया है अमेरिका की रूचि अन्य देशों में इसकी मार्केंटिग करने की है.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation