अमेरिकी की शीर्ष खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख डेविड पेट्रियास ने विवाहेतर संबंधों के चलते अपने पद से 9 नवंबर 2012 को इस्तीफा दिया. सीआईए प्रमुख बनने से पहले डेविड पेट्रियास अपने 37 वर्ष के कॅरियर में विभिन्न रैंकों पर रहते हुए ईराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर भी बने. डेविड पेट्रियास सितंबर 2011 में सीआईए प्रमुख नियुक्त हुए थे.
डेविड पेट्रियास (60) ने व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. डेविड पेट्रियास ने सीआईए कार्यबल को जारी एक पत्र में अपने विवाहेतर संबंधों का रहस्योद्घाटन किया. राष्ट्रपति द्वारा नया निदेशक चुने जाने तक उप निदेशक माइकल मोरेल कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम करेंगे.
डेविड पेट्रियास के पत्नी हैली से दो बच्चे हैं. उनका बेटा अफगानिस्तान में पैदल सैनिकों की बटालियन का प्रमुख है.
विदित हो कि सीआईए में विवाहेतर संबंधों को सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन माना जाता है. अमेरिकी सेना में विवाहेतर संबंध के आधार पर कोर्ट मार्शल भी हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation