अमेरिकी फुटबॉल टीम के गोलकीपर टिम हावर्ड ने 5 दिसंबर 2014 को यूएस प्लेयर ऑफ द इयर 2014 का पुरस्कार जीता. टिम हावर्ड को यह पुरस्कार अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया.
पत्रकारों के एक राष्ट्रव्यापी पैनल द्वारा 363 अंक प्राप्त कर हावर्ड ने हमवतन फुटबॉलर जर्मेन जोन्स और क्लिंट डेम्पसे को हराकर यह पुरस्कार जीता. यह पहली बार है कि हावर्ड ने यूएस प्लेयर ऑफ द इयर का प्रतिष्ठित पुरस्कार अमेरिकी टीम के सदस्य के रुप में जीता. हावर्ड ने फीफा विश्व कप 2014 में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
टिम हावर्ड ने फीफा विश्व कप 2014 के दूसरे राउंड के मैच में बेल्जियम की टीम द्वारा 16 बार गोल के प्रयासों का सफलतापूर्वक बचाव किया. इस मैच के अतिरिक्त समय में अमेरिका की टीम बेल्जियम से 2-1 से हार गई थी. केसी केलर के बाद टिम हावर्ड यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरा गोलकीपर बन गए. केसी केलर ने भी यह पुरस्कार दो बार जीता था. हावर्ड ने इस वर्ष का यूएस सोकर मेल एथलीट ऑफ द इयर का भी पुरस्कार जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation