सामाजिक कायकर्ता और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दुबई में वर्ल्ड ब्रांड सम्मिट में 07 दिसंबर 2014 को ‘एशिया के सर्वश्रेष्ठ प्रेरक और युवा सामाजिक परिवर्तनकारी’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की अबू धाबी शाखा को भी संबोधित करेंगे. केजरीवाल आज दोपहर में दुबई के लिए रवाना होंगे और उनके साथ पार्टी नेता एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फूलका भी होंगे.
दुबई से केजरीवाल न्यूयार्क रवाना होंगे जहां उनके आईआईटी के सहपाठी और आप समर्थकों के भारतीय समुदाय के साथ संवाद करने की योजना है. पार्टी ने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल की अमेरिका यात्रा के लिए भी पार्टी ने कोई आधिकारिक चंदा वसूली कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation