अरुंधति सुब्रमण्यम खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित

Jan 28, 2015, 16:48 IST

अरुंधती सुब्रमण्यम को जयपुर में आयोजित साहित्य महोत्सव में उनके कविता संग्रह “व्हेन गॉड इज़ ट्रेवलर” के लिए खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अरुंधति सुब्रमण्यम24 जनवरी 2015 को कवयित्री अरुंधति सुब्रमण्यम को जयपुर में आयोजित साहित्य महोत्सव में उनके कविता संग्रह “व्हेन गॉड इज़ ट्रेवलर” के लिए खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सुब्रमण्यम का नाम 10 अक्टूबर 2014 को घोषित किए गए पाँच नामों की सूची में से चयनित किया गया.

सूची में चार अन्य नाम थे
श्रीदाला स्वामी की एस्केप आर्टिस्ट
रंजीत होसकोट की सेंट्रल टाइम
केकी एन दारूवाला की फायर अलतार
संपूर्ण चटर्जी द्वारा अनुवादित जॉय गोस्वामी की चयनित पुस्तकें

अरुंधति सुब्रमण्यम के बारे में
• सुब्रमण्यम ने संस्कृति और अध्यात्म के क्षेत्र में गद्य और पद्य दोनों ही विधा में लेखन किया है.
• उन्होंने कविता संपादन के साथ-साथ साहित्य में पत्रकारिता और शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में भी कार्य किया है

अरुंधति सुब्रमण्यम के द्वारा लिखी गई अन्य पुस्तकें निम्नलिखित हैं
. वेयर आई लिव पब्लिश्ड
. सद्गुरु मोर देन अ लाइफ
. द बुक ऑफ़ बुद्ध
. ऑन क्लीनिंग बुक्सेल्फ्स

उन्होंने तीर्थयात्रा पर कविताओं के संकलन और निबंध को भी संपादित किया है

उन्होंने कंफ्र्न्टिंग लव(जो की एक समकालीन भारतीय प्रेम पर कविताओं का संकलन है) को सह सम्पादित किया है.

अरुंधति सुब्रमण्यम को प्रदत्त अन्य पुरस्कार और सम्मान
• 2009 कविता के क्षेत्र में रजा पुरस्कार.
• 2003 स्टर्लिंग विश्वविद्यालय से चार्ल्स वालेस फैलोशिप.
• 2006 (काव्य सोसायटी द्वारा आयोजित) ब्रिटेन में एक कविता के दौरे (पोएट्री टुअर) के लिए फैलोशिप.
• 2012 होमी भाभा फैलोशिप.

खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार
यह पुरस्कार स्वर्गीय खुशवंत सिंह की स्मृति में सुहेल सेठ द्वारा 2014 में स्थापित किया गया. यह पुरस्कार अंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में भारतीय कवियों को उनकी कविताओं के लिए  दिया जाता है. पुरस्कार के रूप में दो लाख रूपये नकद राशि के रूप में दिया जाता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News