आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने मंदिरों के शहर तिरुपति के लिए एक मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव 1 सितंबर 2014 को रखा. यह सरकार का तीसरे उपक्रम होगा जिसका उद्देश्य साढ़े तीन वर्षों में अन्य दो को पूरा करने के बाद पूरा करना होगा.
आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम तथा वीजीटीएम (विजयवाड़ा-गुंटूर-तेनाली-मंगलागिरि) क्षेत्र में दो मेट्रो रेल परियोजनाओं को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रमुख सलाहकार ई श्रीधरन को मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का परामर्शक नियुक्त किया गया.
भारत में मेट्रो रेल परियोजनाएं
• मेट्रो रेल सर्वप्रथम वर्ष 1984 में कोलकाता में शुरू की गई थी लेकिन आधुनिक मेट्रो दिल्ली में पहली बार शुरू की गई थी.
• जिन भारतीय शहरों की जनसंख्या 2 मिलियन से अधिक हैं वहां मेट्रो रेल प्रणाली की योजना बनाई गई.
• भारत में मेट्रो रेल लाइनों में स्टैंडर्ड गेज और ब्रॉड गेज दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं.
• दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में अपनी लाइनों के लिए ब्रॉड गेज का इस्तेमाल किया लेकिन भारत में सभी नई परियोजनाएं मानक गेज पर हैं.
• अहमदाबाद मेट्रो अन्य जगह की तुलना में ब्रॉड गेज का उपयोग करेगा जिस वजह से कोच के अंदर अधिक स्थान उपलब्ध होगा.
• दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, गुड़गांव, कोलकाता और मुंबई वे शहर हैं जहां मेट्रो सेवा हैं.
• जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, नवी मुंबई, कोच्चि और लखनऊ वे शहर हैं जहां मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है.
• और मेट्रो को भारत के 15 से अधिक शहरों में बनाने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation