आईटी कंपनी एम्फेसिस लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी डिजिटल रिस्क का अधिग्रहण करने की घोषणा 3 दिसंबर 2012 को की. यह सौदा 17.5 करोड़ डॉलर (960 करोड़ रुपए) में हुआ. सौदे में आय से जुड़ी राशि के भुगतान की शर्त भी शामिल है. एम्फेसिस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) गणेश अय्यर के अनुसार आय से जुड़ा यह भुगतान 30 माह तक किया जाना है. इसके चलते, कुल मिलाकर इस अधिग्रहण हेतु एम्फेसिस द्वारा 20 करोड़ डॉलर से कुछ ज्यादा राशि का भुगतान किया जाना है.
अधिग्रहण के बाद एम्फेसिस ने डिजिटल रिस्क के कारोबार के विस्तार की भी योजना बनाई है. इसके तहत, अगले 18-24 माह की अवधि के दौरान 500 लोगों की भर्ती की जानी है. वर्ष 2012 में कंपनी की आय का आंकड़ा 12.7 करोड़ डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. सभी जरूरी एप्रूवल हासिल हो जाने के बाद यह सौदा जनवरी 2013 के आखिर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. डिजिटल रिस्क इसके बाद भी अपने ब्रांड के तहत एक अलग कंपनी के रूप में कारोबार करती रहेगी.
डिजिटल रिस्क
फ्लोरिडा स्थित डिजिटल रिस्क अमेरिकी मॉर्गेज मार्केट में जोखिम, अनुपालन व लेन-देन प्रबंधन से जुड़े सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. अमेरिका का मॉर्गेज मार्केट 13 खरब डॉलर का है. इसमें आईटी सेवाओं की हिस्सेदारी 1-2 प्रतिशत के लगभग है. इस प्रकार, आईटी सेवाओं की यह हिस्सेदारी तकरीबन 13-16 अरब डॉलर के बीच बैठती है. डिजिटल रिस्क का परिचालन इस समय फ्लोरिडा के अलावा न्यूयॉर्क, डलास, डेनवर, शिकागो, बोका रेटन, टेम्पा व जैक्सनविले तक फैला हुआ है. बीते तीन सालों के दौरान कंपनी के कारोबार में सालाना औसतन 70 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation