देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने नीयर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) प्रौद्योगिकी आधारित नई भुगतान सेवा ‘टैप एन पे’ सेवा की शुरुआत की है. बैंक ने इस सेवा को टेक महिंद्रा के सहयोग से शुरू किया है. सेवा का इस्तेमाल दुकानों में भुगतान के लिए किया जा सकेगा. इसके लिए एनएफसी तकनीक वाले मोबाइल फोन या टैग की आवश्यकता होगी जिसे व्यापारी के काउंटर पर रखे डिवाइस पर टैप किया जाएगा. बैंक के अनुसार अभी यह सेवा सीमित दायरे के लिए है और इसका इस्तेमाल कार्यालय स्थल पर कैंटीन भुगतान आदि के लिए किया जा सकता है.
यह सेवा डेबिड व क्रेडिट कार्ड की तरह सार्वभौमिक नहीं है. इसके लिए व्यापारी अथवा दुकानदार को इस सेवा के लिए पंजीकरण कराना होगा और उसके बाद ग्राहकों का नाम इसके लिए दर्ज करना होगा. बैंक खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सेवा का लाभ उठा सकता है. इसके लिए उसे एनएफसी टैग लेना होगा या अपने मोबाइल फोन पर इसे संबद्ध करना होगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation