आपदा जोखिम में कमी लाने हेतु तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन जापान के सेनडाई में आयोजित

Mar 19, 2015, 14:02 IST

14 से 18 मार्च 2015 को जापान के मियागी प्रान्त के सेनडाई शहर में आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन ( WCDRR) आयोजित किया गया

14 से 18 मार्च 2015 को जापान के मियागी प्रान्त के सेनडाई शहर में आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन ( WCDRR) आयोजित किया गया.
इस शिखर सम्मेलन को जापान की सरकार ने आपदा न्यूनीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय रणनीति के सचिवालय के तौर पर  संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय ( UNISDR) के साथ मिलकर आयोजन किया था.
शिखर सम्मेलन में कार्रवाई के लिए ह्योगो रुपरेखा (2005–15) के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए पोस्ट–2015 रूपरेखा को अपनाया गया.
जापान के सेनडाई में आपदा जोखिम न्यूनीकरण का तीसरा शिखर सम्मेलन दिसंबर 2013 में पारित संयुक्त राष्ट्र संकल्प के तहत किया गया.
इस शिखर सम्मेलन में भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश का प्रतिनिधित्व किया.
शिखर सम्मेलन के उद्देश्य थे
•कार्रवाई के लिए ह्योगो रुपरेखा के कार्यान्वयन का पूर्ण मूल्यांकन और समीक्षा
•क्षेत्रीय और राष्ट्रीय रणनीतियों/ संस्थानों के जरिए प्राप्त अनुभव और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए योजना बनाना और उनकी अनुशंसाओं के साथ– साथ कार्रवाई के लिए ह्योगो रुपरेखा के कार्यान्वयन में प्रासंगिक क्षेत्रीय समझौतों पर विचार करना.
•आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए पोस्ट–2015 अपनाना.
•आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए पोस्ट–2015 के कार्यान्वयन हेतु प्रतिबद्धताओँ पर आधारित सहयोग के तौर-तरीकों की पहचान करने के लिए.
•आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए पोस्ट–2015 के कार्यान्वयन हेतु समय-समय पर समीक्षा के करने के तौर-तरीकों के निर्धारण करने केलिए.
पृष्ठभूमि
आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर विश्व शिखर सम्मेलन तैयार करने, प्रतिक्रिया देने और प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम को कम करने के लिए  संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलनों की एक श्रृंखला है.
प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण पर पहला विश्व शिखर सम्मेलन 1994 में आयोजित किया गया था जिसमें योकोहामा रणनीति और एक सुरक्षित विश्व के लिए कार्ययोजना के अपनाए जाने पर सहमति हुई थी.
द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन कोबे, जापान में 18 से 22 जनवरी 2015 के बीच आयोजित की गई थी. इस शिखर सम्मेलन में कार्रवाई के लिए ह्योगो रूपरेखा 2005–15 को अपनाया गया था.
ह्योगो रूपरेखा 2005–15   
कार्रवाई के लिए ह्योगो रूपरेखा 2005  में जापान के कोबे शहर में आयोजित शिखर सम्मेलन का नतीजा था. एचएफए ने कार्रवाई के लिए पांच विशेष प्राथमिकताओँ का सुझाव दिया था. वे थे–
•आपदा जोखिम न्यूनीकरण को प्राथमिकता बनाना
•जोखिम सूचना और पूर्व चेतावनी में सुधार
•सुरक्षा औऱ लचीलापन की संस्कृति का निर्माण
•प्रमुख क्षेत्रों में जोखिम को कम करना
•प्रतिक्रिया के लिए मजबूत तैयारी

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News