भारत की जानीमानी पार्श्वगायिका आशा भोसले को संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हाउस ऑफ कामंस (इंग्लैंड की संसद) में सम्मानित किया गया. आशा भोसले के सम्मान में 23 मार्च 2011 को रात्रिभोज का आयोजन प्रवासी भारतीय व इंग्लैंड की लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज ने किया. आशा भोसले ने इंग्लैंड में अपनी इस यात्रा के दौरान रॉयल फेस्टिवल हॉल, बर्मिंघम के सिम्फनी हॉल और डे-मोंटफोर्ट हॉल में अपने संगीत कला का प्रदर्शन किया.
आशा भोसले ने बॉलीवुड में अपने संगीत करियर की शुरुआत वर्ष 1943 में की थी. पिछले छः दशकों में उन्होंने लगभग 1000 फिल्मों में गाना गया है. सितंबर 2009 में वर्ल्ड रिकार्ड अकादमी ने आशा भोसले को सर्वाधिक रिकार्डेड कलाकार से सम्मानित किया था. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार व पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation