इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्लैकबर्न रोवर्स को पराजित कर इंग्लिश प्रीमियर लीग (English premier league 2011, ईपीएल) खिताब 19वीं बार जीता. इस खिताब के साथ ही मैनचेस्टर युनाइडेट ने इंग्लिश फुटबॉल इतिहास के सफलतम क्लब लीवरपूल को पीछे छोड़ दिया, जिसके नाम अब तक 18 प्रीमियर लीग (English premier league 2011) खिताब जीतने का रिकार्ड था. यह मैच 14 मई 2011 को खेला गया. प्रीमियर लीग (English premier league 2011) के सत्र 2010-11 में कुल 37 मैच खेले गए. इसमें मैनचेस्टर युनाइटेड ने 22 मैच जीते. 11 मुकाबले बराबरी पर छूटे जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस क्लब ने 37 मुकाबलों से कुल 77 अंक प्राप्त किया, और चेल्सी तथा आर्सेनल से आगे निकलकर रिकॉर्ड 19वीं बार इस खिताब पर कब्जा किया.
विदित हो कि मैनचेस्टर युनाइडेट ने पहली बार इस ख़िताब को सत्र 1908-09 में जीता था. इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लबों में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation