इंडोनेशियाई वायुसेना का परिवहन विमान "हरक्युलिस सी-130" 30 जून 2015 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 100 से अधिक लोगों मारे गए.
सुमात्रा द्वीप के मेदान शहर पर विमान गिरा जिससे इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं. सुमात्रा द्वीप स्थित मेदान शहर की आबादी लगभग 20 लाख है.
विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:08 बजे उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही देर हवा में रहने के बाद विमान में आग लग गयी तथा वह नीचे आ गिरा.
इंडोनेशियाई वायुसेना के प्रमुख अगुस सुप्रियात्ना के अनुसार विमान जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब उसमें 12 क्रू सदस्यों सहित 113 लोग सवार थे, हादसे वाले स्थान पर तीन स्थानीय लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है. विमान में अधिकतर सैनिकों के परिजन सवार थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation