इथियोपिया के प्रधानमंत्री मेलेस जेनावी का 21 अगस्त 2012 को निधन हो गया. वह 57 वर्ष के थे. यह जानकारी सरकारी टेलीविजन ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में दी. मेलेस जेनावी अज्ञात बीमारी के कारण जुलाई 2012 से सार्वजनिक उपस्थिति से दूर थे. वह जुलाई 2012 के मध्य में अदीस अबाबा में अफ्रीकी संघ के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में शामिल नहीं हुए.
मेलेस जेनावी 1991-95 तक इथोपिया के राष्ट्रपति रहे. वर्ष 1995 में हुए आम चुनाव में वह प्रधानमंत्री बने और 20 अगस्त 2012 (मृत्यु) तक प्रधानमंत्री रहे. वह सत्ताधारी पार्टी इथोपियन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट (Ethiopian People's Revolutionary Democratic Front, EPRDF) के अध्यक्ष रहे. इनका जन्म 8 मई 1955 को उत्तरी इथोपिया के अदाबा में हुआ.
मेलेस जेनावी ने पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया पर अपना कड़ा नियंत्रण रखा और वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के एक बड़े सहयोगी बने रहे.
अमेरिका मेलेस जेनावी को एक मजबूत सुरक्षा साझेदार मानता था और उसने सहायता के रूप में इथोपिया को लाखों डॉलर दिए. पूर्वी अफ्रीका, विशेषकर सोमालिया के ऊपर निगरानी रखने वाले अमेरिकी सेना के ड्रोन इथोपिया में तैनात हैं.
मेलेस जेनावी की मृत्यु के बाद उपप्रधानमंत्री हैलेमरियम डेसालेगन देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने. हैलेमरियम डेसालेगन वर्ष 2010 में देश के उपप्रधानमंत्री और विदेशमंत्री नियुक्त हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation