1 दिसंबर 2014 को बोको हरम के उग्रवादियों का निशाना बनने के कारण नाइजीरिया के माइदुगुरि और दामातारु शहर सुर्खियों में रहे. उग्रवादियों ने इन दो शहरों पर हमला कर पांच लोगों की जान ले ली और 40 से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया. आत्मघाती हमला दो महिला हमलावरों द्वारा किया गया था.
नाइजीरिया के उत्तर पूर्व के योबी, बोर्नो औऱ अदामावा राज्य बोको हरम उग्रवादियों के मुख्य निशाने पर थे क्योंकि ये उग्रवादी पिछले पांच वर्षों से अफ्रीका के सबसे अधिक तेल उत्पादक एवं आबादी वाले देश में कट्टरपंथी इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहते हैं.
राज्यों की ये दो राजधानियां उत्तर– पूर्वी नाइजीरिया में स्थित हैं. दामातारु में उग्रवादियों ने शहर में उपद्रव फैलाते हुए विस्फोट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.
सुरक्षा बलों एवं सजग समूहों द्वारा बोको हरम को शहर से बेदखल करने से पहले माइदुगुरी बोको हरम का मुख्यालय था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation