उज्बेकिस्तान के फ्रीस्टाइल पहलवान सोसलान तिगीव से वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों का कांस्य पदक 7 नवंबर 2012 को छीन लिया गया. सोसलान तिगीव को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाए गया, जिसके बाद उनसे पदक वापस ले लिया गया.
सोसलान तिगीव ने जो नमूने दिए थे उनमें प्रतिबंधित दवा मेथीलहेक्सानामाइन पाई गई.
रूस में जन्में 29 वर्षीय सोसलान तिगीव ने वर्ष 2012 के ओलंपिक में उज्बेकिस्तान की तरफ से 74 किग्राभार वर्ग में भाग लिया था. उनका ओलंपिक कांस्य पदक अब हंगरी के पहलवान गाबोर हातोस्ज को दिया जाना है, जिन्हें तीसरे स्थान के मुकाबले में सोसलान तिगीव ने पराजित किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation