डा. गौर हरि सिंघानिया को जेके ग्रुप ऑफ आर्गनाइजेशन का अध्यक्ष 13 जून 2013 को नियुक्त किया गया. उन्होंनें हरिशंकर सिंघानिया का स्थान लिया. हरिशंकर सिंघानिया का फरवरी 2013 में निधन हो गया था. डा. गौर हरि सिंघानिया मर्चेंट चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के चीफ पैटर्न भी हैं.
जेके समूह
जेके ग्रुप ऑफ आर्गनाइजेशन की स्थापना लाला कमलापत सिंघानिया ने की थी. जेके समूह का वार्षिक कारोबार 15 हजार करोड़ रुपए का है. जेके समूह में जेके सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जेके टायर उद्योग, जेके पेपर एवं रेमंड शामिल हैं. इसके कार्यालय भारत के लगभग सभी शहरों एवं यूएई, लंदन और केन्या में हैं. कंपनी में 25 हजार कर्मचारी काम करते हैं. मर्चेंट चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव अनीता झा के अनुसार डॉ. गौर हरि सिंघानिया को जेके आर्गनाइजेशन के मुख्यालय कानपुर में हुई बैठक में समूह का अध्यक्ष चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation