जर्नलिज्म-एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटीज: सीमा मुस्तफा
उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में पुस्तक ‘जर्नलिज्म-एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटीज’ का विमोचन 29 नवम्बर 2013 को किया. पुस्तक ‘जर्नलिज्म-एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटीज’ पत्रकार सीमा मुस्तफा द्वारा संपादित की गई है.
पुस्तक ‘जर्नलिज्म-एथिक्स एंड रिस्पांसिबिलिटीज’
इस पुस्तक में अपने पेशेवर रवैये और सत्यनिष्ठा के विख्यात वरिष्ठ पत्रकारों और दिग्गजों ने मीडिया की बहुआयामी भूमिका, उसके समक्ष आने वाली समस्याओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने काफी विश्लेषण के बाद ऐसे सुझाव दिए हैं, जिनकी मदद से मीडिया की विश्वसनीयता एक बार फिर कायम की जा सके. पुस्तक में मीडिया में बढ़ते निगमीकरण की चुनौती की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया है, जिसकी वजह से मीडिया एक बड़े उद्योग में तबदील हो गयी है और सनसनीखेज एवं पेड न्यूज बड़ी समस्याओं के रूप में उभरे हैं.
विदित हो कि समारोह को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने कहा कि यह पुस्तक बिलकुल सही समय पर प्रकाशित हुई है और महत्त्वपूर्ण समसायिक मुद्दों पर प्रकाश डालती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation