'सबअल्टरनिटी,एक्सक्लूजन एंड सोशल चेंज इन इंडिया' (Subalternity, Exclusion and Social change in India): अशोक के. पंकज एवं अजीत के.पाण्डे (संपादित)
प्रोफेसर अशोक के. पंकज तथा प्रोफेसर अजीत के.पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से सम्पादित पुस्तक ‘सबअल्टरनिटी, एक्सक्लूजन एंड सोशल चेंज इन इंडिया’ का लोकार्पण उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने 9 मई 2014 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में किया.
यह पुस्तक समाज के निचले तबके के सामाजिक सह-संबंधों एवं उनके सामाजिक बदलावों का एक तथ्यात्मक विश्लेषण है. इस पुस्तक का प्रकाशन ‘कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया’ ने किया है.
विदित हो कि ‘सबअल्टरनिटी,एक्सक्लूजन एंड सोशल चेंज इन इंडिया’ पुस्तक के संपादक प्रोफेसर अशोक के.पंकज ‘काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट’, नई दिल्ली से तथा प्रोफेसर अजीत के.पाण्डे समाजशास्त्र विभाग,‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय’ से संबद्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation