उरूग्वे के स्ट्राइकर डिएगो फोरलान ने 12 मार्च 2015 को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की.
35 वर्षीय स्ट्राइकर फोरलान ने अपने देश के लिए 112 मैच खेलकर 36 गोल किए. उन्होंने तीन विश्व कप में उरूग्वे का प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 2011 में उरूग्वे को कोपा अमेरिका ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
फोरलान दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ष 2010 के विश्व कप में पांच गोल दागकर संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर रहे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर गोल्डन बॉल जीता. फोरलान वर्तमान में जापान के फुटबॉल क्लब केरेजो ओसाका के लिए खेलते हैं. फोरलान मैनचेस्टर यूनाइटेड, विलारियल और एटलेटिको मैड्रिड क्लब से भी खेल चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation