भारतीय कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन एवं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 14 जुलाई 2014 को हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में ‘एंबेसडर ऑफ गुडविल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. हैदराबाद कृषि संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में ‘इंटरनेशनल क्राप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी एरिड ट्रॉपिक्स’ (आइसीआरआइएसएटी) (International Crops Research Institute for the Semi-Arid Tropics-ICRISAT) के महानिदेशक ‘विलियम डी डार’ ने स्वामीनाथन और साइना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
विदित हो कि कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत में ‘हरित क्रांति का जनक’ (Father of the Green Revolution) माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation