भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 850करोड़ रुपये के अपने शेयरों की बिक्री कर इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी 3.25% हिस्सेदारी कम की. अक्टूबर– दिसंबर 2013 की तिमाही में, इंफोसिस में इसके 3.71% हिस्सेदारी थी. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी जनवरी– मार्च 2014 में 15.35% से घटाकर 13.66%कर लिया. हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी 40.65 से बढ़कर 42.10 % हुई है.
पृष्ठभूमि
एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और भारतीय शेयर बाजारों में सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक है. इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी यह 2013 के जून की तिमाही से कम कर रही है. इंफोसिस बेंगलूरु स्थित देश की दूसरी सबसे बड़ी आईची सेवा प्रदाता कंपनी है. इंफोसिस के सह– संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति को कंपनी द्वारा कई महीनों के लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद जून 2013 में कंपनी के प्रमुख पद पर वापस लाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation