अमेरिका के 25वें रक्षा प्रमुख (सचिव) के रूप में एश्टन कार्टर को अमेरिकी सीनेट ने 13 फरवरी 2015 को चुना. कार्टर को पांच के मुकाबले 93 वोट से इस पद के लिए चुना गया. कार्टर, चक हेगल की जगह लेंगे, जिन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मतभेदों के बीच नवंबर 2014 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
एश्टन कार्टर को भारत-अमेरिका रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल (डीटीटीआई) के जनक के रूप में देखा जाता है, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देश चार उच्च तकनीकी रक्षा उपकरणों के सह-उत्पादन और सह-विकास के लिए सहमत हुए थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation