ढाका में बांग्लादेश और दक्षिण एशिया में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार और विकास सम्बन्धी विकलांगता पर सम्मेलन 25 जलाई 2011 को सम्पन हो गया. इसमें भारत की ओर से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाग लिया. सम्मेलन का विषय - बांग्लादेश और दक्षिण एशिया में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार और विकास सम्बन्धी विकलांगता है. सम्मेलन में ऑटिज्म को दक्षिण एशियाई देशों के लिए चुनौती बताते हुए इस बारे में जागरूक जनमत तैयार करने और इससे पीड़ित लोगों के लिए उत्तम देखभाल सेवायें प्रदान करने के लिए समाज की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया गया. ऑटिज्म के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए अनुसंधान और सहयोग के कार्यक्रम चलाने के लिए दक्षिण एशियाई देशों में संस्थाओं की स्थापना की आवश्यकता बताई गई.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सम्मेलन में ऑटिजम से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation