जयपुर स्थित ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने 11 सितंबर 2015 को टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले ऑटो पोर्टल जिगव्हील्स (Zigwheels) का अधिग्रहण किया.
कारदेखो, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स की संयुक्त इकाई कारट्रेड डॉट कॉम और कारवाले डॉट कॉम के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, जिगव्हील्स इस समूह के अतंर्गत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेंगा.
कारदेखो के बारे में
• कारदेखो गिरनार सॉफ्ट की एक सहायक कंपनी है, जो कारदेखो, बाइकदेखो, प्राइसदेखो और गाड़ी डॉट कॉम जैसी साइटों का संचालन करती है.
• आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अमित और अनुराग जैन ने वर्ष 2008 में कारदेखो पोर्टल की शुरुआत की.
• कंपनी ने नवंबर 2013 में सिकोइया से 15 लाख अमेरिकी डालर का फंड प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation