देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी तेल उत्खनन कम्पनी ऑयल इंडिया ने 17 अप्रैल 2015 को गुजरात और मध्य प्रदेश में 54 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की. परियोजना की कुल लागत 439 करोड़ रुपये है. जिसमें से गुजरात परियोजना पर 126.5 करोड़ और मध्य प्रदेश परियोजना पर 312.45 करोड़ रुपए लागत आई है.
दो राज्यों में शुरू की गई इस परियोजना में 16 मेगावाट क्षमता की एक इकाई गुजरात के पाटन में और 38 मेगावाट की दूसरी परियोजना मध्यप्रदेश के चंदगढ़ में स्थापित की गई है.
परियोजना का संचालन चेन्नई आधारित गमेसा विंड टर्बाइन द्वारा किया जाएगा.जबकि दिल्ली आधारित पावर एंड एनर्जी कंसल्टेंस परियोजना प्रबंध सलाहकार है.
इस परियोजना की स्थापना के बाद कंपनी की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता (पवन उर्जा एवं सौर ऊर्जा) 126.60 मेगावाट पर पहुंच गयी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation