ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत में स्पोर्ट बाइक ड्यूक 390 को 25 जून 2013 को लॉन्च किया. बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता वाली केटीएम ड्यूक 390 की कीमत भारतीय बाजार में 1.8 लाख रुपए निर्धारित है.
केटीएम ड्यूक 390 की मुख्य विशेषताएं
• इस बाइक में 373.2 सीसी की क्षमता का दमदार सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 44 एचपी पॉवर और 35 एनएम टॉर्क देता है.
• इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है.
• यह बाइक 0-100 किमी की रफ्तार मात्र 5-6 सैकंड में पकड़ने में सक्षम है, जबकि 130 किलोमीटर की स्पीड पर आने में इसे मात्र 10-11 सैकंड लगता है.
• ड्यूक 390 में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, अंडर बॉडी साईलेंसर, 170 मिमी. ग्राउण्ड क्लीयरेंस, ट्यूबलर स्पेश फ्रेम आदि सुविधाएं दी गई हैं.
विदित हो कि ऑस्ट्रिया की स्पोर्ट बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम के साथ मिलकर बजाज द्वारा बनाई गई इस बाइक का उत्पादन बजाज के चाकन स्थित संयंत्र से किया जा रहा है. केटीएम मे बजाज की 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation