ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 3 मई 2015 को देश में संपत्ति क्रय नियमों की अवहेलना करने वाले विदेशी निवेशकों के लिए नए दंड प्रावधानों की घोषणा की.
इसकी घोषणा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट और कोषाध्यक्ष जो हॉक ने संयुक्त रूप से की. अब से ऑस्ट्रेलियाई कराधान कार्यालय सभी आवासीय अचल संपत्ति का लेखा जोखा रखेगा.
नए दंड
- तीन वर्ष की जेल, 127500 डॉलर का व्यक्तिगत जुर्माना और कंपनियों पर 637500 डॉलर तक के जुर्माने का प्रावधान
- रियल एस्टेट एजेंट और जानबूझकर खरीदारों की मदद करने वाले डेवलपर्स सहित थर्ड पार्टी पर भी 42500 डॉलर का व्यक्तिगत जुर्माना और कंपनियों पर 212500 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.
- विदेशी खरीदारों को ऑस्ट्रेलिया में संपत्ति खरीदने के लिए 5000 डॉलर शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका इस्तेमाल नए नियमों के नीति निर्माण में किया जाएगा.
इसके अलावा, सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में अवैध रूप से संपत्ति खरीदने वाले विदेशी निवेशकों से कहा है कि वे दिसंबर 2015 तक इसकी घोषणा स्वयं कर दे अन्यथा उन्हें तीन वर्ष जेल की सजा हो सकती है और 637500 डॉलर तक का जुर्माना भरना पड सकता सकता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation