सार्वजनिक क्षेत्र की तेल व गैस कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC: Oil and Natural Gas Corporation, ओएनजीसी) की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने कजाखस्तान के सतपायेव तेल ब्लॉक में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय और कजाखस्तान के तेल व गैस मंत्रालय के मध्य 12 अक्टूबर 2011 को यह समझौता हुआ. ज्ञातव्य हो कि कजाखस्तान सरकार द्वारा पहली बार इस प्रमुख तेल ब्लॉक में किसी विदेशी कंपनी को हिस्सेदारी दी गई.
पूर्व सोवियत संघ गणराज्य के देशों में भारतीय तेल व गैस कंपनियों द्वारा तेल ब्लॉक हासिल करने में यह पहली सफलता है. इसके साथ ही तेल और प्राकृतिक गैस निगम ने वियतनाम की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोवियनताम के साथ रणनीति सहयोग भी किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation