ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक का निधन

Apr 21, 2015, 17:58 IST

असम के पूर्व गवर्नर और ओड़िशा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके जानकी बल्लभ पटनायक का तिरुपति में 21 अप्रैल 2015 को निधन हो गया

असम के पूर्व गवर्नर और ओड़िशा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके जानकी बल्लभ पटनायक का तिरुपति में 21 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.

3 जनवरी 1927 को रामेश्वर, पुरी में जन्मे पटनायक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे. वे 1980 से 1989 तथा 1995 से 1999 तक ओड़िशा के मुख्यमंत्री रहे. वे 2009 से 2014 तक असम के गवर्नर भी रहे.


वर्ष 1947 में उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक डिग्री हासिल की तथा वर्ष 1949 में बनारस हिन्दू विश्विद्यालय से राजनैतिक विज्ञान में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.

वर्ष 1950 में  वह कांग्रेस की युवा शाखा की ओड़िशा राज्य इकाई के अध्यक्ष बने. वर्ष 1980 में  वह पर्यटन, नागरिक उड्डयन और श्रम मंत्री बने.

उनके द्वारा बनवाई गयी न्यू जगन्नाथ सड़क (पुरी जिले के चंदनपुर से नयागढ़ जिले के सरनकुल तक) ओड़िशा के परिवहन और पर्यटन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News