बांबे हाईकोर्ट की नागपुर खण्डपीठ ने कर चोरी के मामले में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी से जुड़ी विवादित कंपनी पूर्ति समूह को नोटिस जारी किया है। इस कंपनी के विवादों में आने पर गडकरी को इसी साल जनवरी में भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
आयकर आयुक्त मयंक प्रियदर्शी की अपील पर न्यायाधीश भूषण धर्माधिकारी और न्यायाधीश अतुल चंदुरकर की पीठ ने गुरुवार को पूर्ति शक्कर कारखाना को नोटिस जारी करते हुए 5 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
आयकर विभाग ने पूर्ति ग्रुप के खिलाफ गलत वित्तीय विवरण को लेकर हाई कोर्ट के समक्ष चार अपीलें और दायर कर रखी हैं, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। कथित तौर पर गलत वित्तीय विवरण देने को लेकर आयकर विभाग द्वारा 4 से 5 करोड़ रुपये तक लगाए गए आर्थिक दंड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। आयकर ट्रिब्यूनल में पूर्ति समूह के पक्ष में फैसला आने के बाद विभाग ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation