करेंट अफेयर्स क्विज: 1 फरवरी 2016

Feb 1, 2016, 19:28 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ऑस्ट्रेलियन ओपन, नेशनल सैंपल सर्वे आर्गनाइजेशन आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ऑस्ट्रेलियन ओपन, नेशनल सैंपल सर्वे आर्गनाइजेशन आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. नेशनल सैंपल सर्वे आर्गनाइजेशन (एनएसएसओ) ने जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह में अपनी रिपोर्ट ‘पारिवारिक परिसंपत्तियां और देनदारियां’ जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार गांव में कितने फीसद परिवार ऐसे हैं जिन पर कुछ न कुछ कर्ज है?
a)    31.5
b)    31.4
c)    31.6
d)    31.3

2. उपराष्ट्रपति मुहम्मद हामिद अंसारी 1 फरवरी 2016 से किन दो देशों के पांच दिवसीय यात्रा पर गए ?  
a)    ब्रुनेई और थाईलैंड
b)    सोमालिया और थाईलैंड
c)    मोगादिशु और थाईलैंड
d)    हालैंड और थाईलैंड

3. बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार को 29 जनवरी 2016 को किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a)    के वीरमनी पुरस्कार
b)    आर वीरमनी पुरस्कार
c)    पेरियार इन्टरनेशनल पुरस्कार
d)    इनमें से कोई नहीं

4. उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को लागू न करने के कारण किस राज्य को इस सम्बन्ध में तत्काल कार्रवाई करने का आदेश देते हुए फटकार लगाई है ?
a)    उत्तर प्रदेश
b)    बिहार
c)    राजस्थान
d)    गुजरात

5. 28 जनवरी 2016 को विकलांग व्यक्तियों के लिए मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्त कमलेश कुमार पांडेय किस संस्था जुड़े थे?
a)    सक्षम
b)    संध्या
c)    नया सबेरा
d)    दिशा

6. 31 जनवरी 2016 को अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ के घोषणा के अनुसार 2021 में विश्व तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
a)    जापानी शहर फुकुओका
b)    जापानी शहर टोकियो
c)    जापानी शहर फ्यूजीयामा
d)    कतर की राजधानी दोहा

7.  सैयद मोदी इन्टरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2016 का ख़िताब किदाम्बी श्रीकांत ने किसे हराकर जीता ?
a)    चीन के सूंगज्यांग
b)    चीन के ह्वांग यूझियांग
c)    मलेशिया के तान वी क्योंग
d)    इनमें से कोई नहीं  

8. वरिष्ठ आई एफ एस अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी को 29 जनवरी 2016 को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया?
a)    जापान
b)    कोरिया
c)    श्रीलंका
d)    मेक्सिको

9.  किस प्राधिकरण ने 1 फरवरी 2016 को श्री विनोद कुमार ठकराल को पृथ्वी आयोग का अतिरिक्त प्रभार देने को मंजूरी प्रदान की है ?
a)    संध्या प्राधिकरण
b)    सक्षम प्राधिकरण
c)    प्रभात प्राधिकरण
d)    नई उजाला प्राधिकरण

10. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिश टूर्नामेंट 2016 में पुरुषों के एकल वर्ग में उपविजेता कौन थे?
a)    एंडी मर्रे
b)    पिट सम्प्रास
c)    आगासी
d)    माइकल फेडरर

11. किस राज्य के उच्च न्यायालय ने बड़ी बेटी को अभिभावक का दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया है?
a)    हरियाणा
b)    केरल
c)    तमिलनाडु
d)    दिल्ली

12.  नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप टाइटल 2016 का खिताब किसने जीता ?
a)    पंकज आडवानी
b)    किरत बंधलाल
c)    आदित्य मेहता
d)    राजीव मेहता

13. भारत ने ट्वेंटी- ट्वेंटी मैच में 31 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्वेंटी- ट्वेंटी रैंकिंग में कौन सा स्थान प्राप्त किया?
a)    दूसरा
b)    तीसरा
c)    चौथा
d)    पहला

14. नेशनल सैंपल सर्वे आर्गनाइजेशन (एनएसएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार के पास औसतन कितनी संपत्ति है?
a)    गांव में 10 लाख रुपये तथा शहर में 23 लाख रुपये
b)    गांव में 23 लाख रुपये तथा शहर में 10 लाख रुपये
c)    गांव में 5 लाख रुपये तथा शहर में 10 लाख रुपये
d)    गांव में 15  लाख रुपये तथा शहर में 20 लाख रुपये

15. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिश टूर्नामेंट 2016 में पुरुषों के एकल वर्ग का खिताब नोवाक जेकोविच ने जीता. 2016 में जेकोविच ने यह ख़िताब जीतकर कितनी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिश टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है ?
a)    सातवीं बार
b)    आठवीं बार
c)    दूसरी बार
d)    छठीं बार

उत्तर- 1-b 2-a 3-a 4-d 5-a 6-a 7-b 8-d 9-b 10-a 11-d 12-c 13-d 14-a 15-d

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News