जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – जेहान दारुवाला, आईआरएनएसएस1ई उपग्रह आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किस राज्य ने 18 जनवरी 2016 को पिछड़े वर्ग के लिए बनाये गये आयोग का तत्काल प्रभाव से पुनर्गठन किया ?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) आन्ध्र प्रदेश
d) हरियाणा
2. सहारा फोर्स इंडिया अकैडमी के किस खिलाड़ी ने 16 जनवरी 2016 को न्यूज़ीलैण्ड की प्रसिद्ध लेडी विग्राम ट्रॉफी जीती ?
a) अरुण श्रीवास्तव
b) जेहान दारुवाला
c) विजय एस चंदीला
d) एम सुकुमार
3. भारत में किन दो स्थानों पर राष्ट्रीय प्रौढ़ केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी गयी ?
a) दिल्ली और चेन्नई
b) मुंबई और बंगलौर
c) मुंबई और पुणे
d) हैदराबाद और गुजरात
4. विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष का क्या नाम है जिनका 19 जनवरी 2016 को मध्य जापान में निधन हो गया ?
a) होई तो मुरी
b) आन ली चुंग
c) यसुतारो कोएदे
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. किस देश की विकास दर पिछले 25 वर्षों में सबसे कम 6.9 प्रतिशत रही ?
a) चीन
b) भारत
c) ताइवान
d) बांग्लादेश
6. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 जनवरी 2016 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से उपग्रह आईआरएनएसएस1ई उपग्रह का प्रक्षेपण किया, इस उपग्रह का प्रक्षेपण निम्न में से किस लॉन्च वेहिकल के माध्यम से किया गया है ?
a) पीएसएलवी सी-21
b) पीएसएलवी सी-31
c) पीएसएलवी सी-33
d) पीएसएलवी सी-30
7. अरूण टीकेकर का 19 जनवरी 2016 को निधन हो गया. उनका सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से था ?
a) खेल
b) नाट्य
c) संगीत
d) पत्रकारिता एवं लेखन
8. केंद्र सरकार ने 18 जनवरी 2016 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में निम्न में से किस नई श्रेणी को शामिल किया ?
a) मोस्ट फिल्म सिंगल स्टेट
b) हाइली डिमांडिंग स्टेट
c) मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट/यूटी
d) स्टेट फॉर फिल्म
9. जिंका विषाणु वर्ष 2016 के जनवरी माह में चर्चा में रहा. यह विषाणु अमेरिकी महाद्वीप में तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी का वेक्टर एजेंट निम्न में से कौन है ?
a) सूअर का मांस
b) मक्खी
c) मच्छर
d) मछली का मांस
10. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमानों को बरकरार रखते हुए चालू वित्त वर्ष (2015-16) में भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 फीसदी रहने की उम्मीद जताई ?
a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
b) विश्व बैंक
c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
d) जी-8
11. केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने 19 जनवरी 2016 को ‘श्रेष्ठ कृति’ और ‘कॉटेज प्रीमियम’ नामक एक प्रदर्शनी का निम्न में से किस जगह शुभारंभ किया ?
a) जयपुर
b) पटना
c) बनारस
d) नई दिल्ली
12. हाल ही में हालीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्री लार्सन को "सर्वाइवर" और "रूम" फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) क्रिटिक्स च्वाइस
b) गोल्डन ग्लोब
c) बेस्ट वर्क अवार्ड
d) पेन अवार्ड
13. किस राज्य सरकार ने 19 जनवरी 2016 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी ?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) मध्य प्रदेश
14. किस बैंक के जारी आंकड़ों के अनुसार 18 जनवरी 2016 को बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2015 क्वॉर्टर में 32 पर्सेंट बढ़कर 945 करोड़ रुपये हो गया ?
a) एक्सिस
b) कोटक महिंद्रा बैंक
c) एचडीएफसी
d) आईसीआईसीआई
15. छात्रों में बाजार संबंधी दक्षता के लिए 19 जनवरी 2016 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साथ किस संस्था ने समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
a) बीएसई
b) आईआईटी रूडकी
c) एनएसई
d) डीएसई
उत्तर - 1-c 2-b 3-a 4-c 5-a 6-b 7-d 8-c 9-c 10-a 11-d 12-a 13-a 14-b 15-c
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
NASA में एक और भारतीय, अमित क्षत्रिय को नासा में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
अंतरराष्ट्रीय | विश्व करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation