करेंट अफेयर्स क्विज: 24 दिसम्बर 2015

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – गौतम एच बंबावाले, योनेक्स ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

Dec 24, 2015, 19:30 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – गौतम एच बंबावाले, योनेक्स ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. किन्हें 23 दिसंबर 2015 को पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?
a)    अनुज देवगढ़िया
b)    विपिन कार्मिक
c)    संदीप तेवतिया
d)    गौतम एच बंबावाले

2. पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) कंज्यूमर प्राडक्ट्स डिविजन ने 23 दिसंबर 2015 को कितनी कीमत में पांच ब्रांड्स का अधिग्रहण किया ?
a)    92 करोड़ रुपये
b)    95 करोड़ रुपये
c)    100 करोड़ रुपये
d)    110 करोड़ रुपये

3. निम्न में से किसे 23 दिसंबर 2015 को  बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की कोचिंग पैनल में शामिल किया गया ?
a)    अजित सरकार
b)    नरेंद्र हिरवानी
c)    कपिल देव
d)    राहुल द्रविड़

4. किस मंत्री द्वारा लोकसभा में 22 दिसंबर 2015 को बोनस भुगतान संशोधन विधेयक-2015 पेश किया गया ?
a)    अरुण जेटली
b)    बंडारू दत्तात्रेय
c)    बंगारू लक्ष्मण
d)    के सी त्यागी

5. ग्रीनपीस इंडिया द्वारा दिसंबर 2015 में जारी 17 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचनांक में दिल्ली का वार्षिक पी.एम. स्तर कितना है ?
a)    153
b)    155
c)    167
d)    170

6. भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2005 से पुराने करंसी नोट बदलने की समयसीमा कब तक बढ़ा दी है?
a)    30 अप्रैल 2016
b)    30 मई 2016
c)    30 जून 2016
d)    30 जुलाई 2016

7. 24 दिसंबर 2015 को उत्तर भारत का पहला केबल कार पुल किस स्थान पर आरंभ किया गया ?
a)    बशोली (जम्मू एवं कश्मीर)
b)    हेन्दल (हिमाचल)
c)    भोगपुर (पंजाब)
d)    कैथल (हरियाणा)

8. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पीएसएलवी-सी29 के माध्यम से सिंगापुर के कितने उपग्रहों का प्रक्षेपण किया ?
a)    पांच
b)    छह
c)    सात
d)    आठ

9. किस भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर को 22 दिसंबर 2015 को अमेरिका के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
a)    विशाल कुमार शर्मा
b)    विवेक एस आनंद
c)    राकेश के जैन
d)    अमित एस पॉल

10. स्थायी व्यवसाय में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार-2015 किस स्थान पर प्रदान किये गये ?
a)    दिल्ली
b)    मुंबई
c)    बंगलोर
d)    पुणे

11. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसम्बर 2015 को राजधानी पटना में प्रदूषण नियंत्रण हेतु क्या कदम उठाने का निर्णय लिया ?
a)    सूखे पत्ते जलाने पर रोक
b)    डीजल वाहनों पर प्रतिबंध
c)    सोलर उर्जा को बढ़ावा
d)    सीएनजी वाहन आरंभ

12. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने 23 दिसंबर 2015 को किसानों के लिए कौन से दो मोबाइल एप्प आरंभ किये ?
a)    फील्ड मार्शल एवं क्रॉप फ्रेंड
b)    आस्मां एवं भूमि
c)    क्रॉप इंश्योरेंस और एग्रीमार्केट मोबाइल
d)    मार्केट ऑन मोबाइल एवं नो योर क्रॉप

13. योनेक्स ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 7-12 दिसंबर, 2015 के बीच कहां संपन्न हुआ ?
a)    बर्लिन
b)    टोक्यो
c)    कैलिफ़ोर्निया
d)    नई दिल्ली

14. आईसीआईसीआई बैंक ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु किस सरकारी संस्था के साथ गठबंधन किया ?
a)    सीएसआईआर
b)    आरबीआई
c)    आईआरसीटीसी
d)    केपीवाईएम

15. पेंडोरम टेक्नोलॉजी प्रॉइवेट लिमेटिड ने दिसंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में क्या विकसित किया ?
a)    कृत्रिम वृक्क ऊतक
b)    रक्षा प्रणाली
c)    जीवाश्म
d)    रोग प्रतिरोधक


उत्तर: 1-d 2-a 3-b 4-b 5-a 6-c 7-a 8-b 9-c 10-a 11-b 12-c 13-c 14-c 15-a

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News