जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – आतंकवाद विरोधी कानून, जॉर्ज क्लेटन जॉनसन आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किस एशियाई देश ने 27 दिसंबर 2015 को देश का पहला आतंकवाद विरोधी कानून पारित किया ?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) भूटान
d) चीन
2. किस सेवा प्रदाता ने 27 दिसंबर 2015 को मुंबई में 4जी टेलिकॉम सेवा आरंभ की ?
a) आईडिया सेलुलर
b) वोडाफ़ोन
c) रिलायंस जियो
d) एयरटेल
3. किस महिला उद्यमी को 27 दिसंबर 2015 को बिग फोर की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया ?
a) संजना चोपड़ा
b) सत्यवती बरेरा
c) नीलिमा सिन्हा
d) आरती बिष्ट
4. स्टार ट्रेक के प्रथम लेखक जिनका 25 दिसंबर 2015 को लॉस एंजलिस में निधन हो गया, उनका नाम क्या था ?
a) मार्क्स केली
b) एल्स्वर्थ डार्विन
c) जॉर्ज क्लेटन जॉनसन
d) पॉल निकोल
5. किस पुरुष खिलाड़ी ने 68वीं पुरुष राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में 341 किलोग्राम भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ?
a) विकास ठाकुर
b) अनुराग ठाकुर
c) उत्तम चंद
d) अनिल देशवाल
6. कौन सी टीम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार शतक पूरे करने वाली पहली टीम बनी ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) इग्लैंड
c) भारत
d) वेस्टइंडीज
7. किस टीम ने 27 दिसंबर 2015 को के. डी. जाधव कुश्ती स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित फाइनल में हरियाणा हैमर्स को 7-2 से हराकर प्रो कुश्ती लीग के पहले संस्करण का खिताब जीता ?
a) दिल्ली वीर
b) मुंबई गरूड़
c) हरियाणा हैमर्स
d) यूपी वारियर्स
8. भारत के किस ल्यूज खिलाड़ी ने एशियाई लूज चैंपियनशिप में रजत पदक जीता ?
a) सोमनाथ सिंह
b) राजवीर
c) शिवा केशवन
d) चंदगीराम शर्मा
9. निम्न में से किस संस्था द्वारा दिसंबर 2015 में जारी एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी?
a) डब्लूटीओ
b) विश्व बैंक
c) सीईबीआर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
10. हाल ही में निम्न में से किस फुटबॉल खिलाड़ी ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ख़िताब जीता ?
a) लियोनेल मैसी
b) माइकल रोनाड़ो
c) चेरी फरेरा
d) बाइचुंग भूटिया
11. हाल ही में किस राज्य के विधान परिषद चुनाव में 99 प्रतिशत मतदान का राष्ट्रीय रिकार्ड बना?
a) कर्नाटक
b) बिहार
c) केरल
d) पंजाब
12. किस देश की संसद में 27 दिसंबर 2015 को क़ानून बदलाव करके एक से अधिक बच्चे पैदा करने की अनुमति प्रदान की गयी ?
a) ब्राज़ील
b) ताईवान
c) कोरिया
d) चीन
13. किस राज्य सरकार ने 28 दिसंबर 2015 को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ तकनीकी विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ?
a) कर्नाटक
b) आंध्र प्रदेश
c) हरियाणा
d) हिमाचल प्रदेश
14. स्वदेश निर्मित बीवीआर मिसाइल जिसका 25 दिसंबर 2015 को सफल परीक्षण किया गया ?
a) अस्त्र
b) शस्त्र
c) कवच
d) पहरा
15. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किस पाकिस्तानी स्पिनर को डोपिंग टेस्ट में पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद 27 दिसम्बर 2015 को निलंबित कर दिया ?
a) युनुस खान
b) अज्बाह बिस्मिल्लाह
c) यासिर शाह
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: 1-d 2-c 3-b 4-c 5-a 6-a 7-b 8-c 9-c 10-a 11-a 12-d 13-b 14-a15-c
Latest Stories
भारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 20 अगस्त 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल किसने जीता?
एक पंक्ति मेंमनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, जानें अब कहाँ करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation