जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स– पीएसीएल, बलराम जाखड़ आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ द्वारा आयु से अधिक खिलाड़ी रखने पर चार टीमों को निलंबित कर दिया, निम्न में कौन सी टीम इसमें शामिल नहीं है ?
a) चेन्नई
b) पंजाब
c) उत्तर प्रदेश
d) चंडीगढ़
2. सुप्रीम कोर्ट ने 2 फरवरी 2016 को किस कंपनी की संपत्ति बेचने के लिए आरएम लोढ़ा समिति को नियुक्त किया ?
a) सहारा इंडिया
b) पीएसीएल
c) फोर्ड एग्रो
d) एसबीई
3. भारत की ओर से किस अधिकारी द्वारा 2 फरवरी 2016 को ब्रुनेई के साथ तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये ?
a) विदेश मंत्री
b) राष्ट्रपति
c) प्रधानमंत्री
d) उपराष्ट्रपति
4. मेजर जनरल जय शंकर मेनन को किस सेना के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया?
a) भारतीय सेना
b) संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना
c) संयुक्तराष्ट्र तटरक्षक सेना
d) दक्षिण एशिया शांति सेना
5. कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता बलराम जाखड़ का बुधवार को 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. वह भारत के किस संवैधानिक पद पर रहे.
a) राज्य सभा में सभापति
b) लोकसभा अध्यक्ष
c) उप राष्ट्रपति
d) राज्यपाल
6. समलैंगिकता अपराध है या नहीं, यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है न्यायालय ने इसके लिए क्या फैसला दिया है?
a) सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ नियत की है
b) अधिवक्ताओं का पपैनल बनाया है
c) लोकायुक्त नियुक्त किया है
d) सिविल समिति गठित की है
7. दुनियाभर में 'जीका' वायरस का डर बना हुआ है वहीँ किस देश ने इस वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया आहे?
a) चीन
b) अमेरिका
c) भारत
d) फ्रांस
8. किस भारतीय अभिनेत्री को ऑस्कर समारोह में बतौर प्रजेंटेटर चुना गया?
a) एश्वर्या राय
b) दीपिका पादुकोण
c) बिपाशा बासु
d) प्रियंका चोपड़ा
9. रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य ब्यायज दरों में आरबीआई ने क्या बदलाव किए?
a) कोई बदलाव नहीं
b) ब्याज दरों में कमी की गयी
c) ब्याज दरें बढाई गयी
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
10. देश के बंटवारे से पहले भारत में करियर शुरू करने वाले पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का 1 फरवरी 2016 को निधन हो गया. उनका निम्न में से क्या नाम था?
a) इसरार अली
b) लियाकत अली
c) फैज अहमद
d) आफताब आलम
11. भारत ने फरवरी 2016 में निम्न में से किस देश के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (आईजीएसटीसी) की अवधि को 2017 से बढ़ा कर 2022 तक विस्तारित करने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया?
a) जर्मनी
b) जापान
c) फ्रांस
d) कनाडा
12. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर को एक स्वतंत्र केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में परिवर्तित करने को निम्न में से किस विभाग/ समूह ने मंजूरी दी?
a) वित्त मंत्रालय
b) सीसीईए
c) विदेश मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
13. निरंतर बढ़ाते आतंकवाद पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने क्या सुझाव दिए?
a) सेना का बल बढ़ाने पर जोर दिया
b) व्यापक रणनीति और अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता
c) मिसाइल परिक्षण के लिए कहा
d) जेट प्लेन खरीदने की सलाह दी
14. किस प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े दलित उद्यमियों के लिए डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विशेष सामूहिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की?
a) महाराष्ट्र
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) राजस्थान
15. उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को इस महीने की 13 तारीख को शुरू होने वाले मुम्बई के गिरगांव चौपाटी तट पर मेक इन इंडिया कार्यक्रम की इजाजत दी. इसमे कितने देशों के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं?
a) 72
b) 85
c) 60
d) 56
उत्तर -1-a 2-b 3-d 4-b 5-b 6-a 7-c 8-d 9-a 10-a11-a12-b13-b 14-a15-d
Comments
All Comments (0)
Join the conversation