जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – इंडिया हॉकी इंडिया लीग, किम यांग गोन आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किसे 30 दिसंबर 2015 को कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया ?
a) रशेल गिब्स
b) ब्योर्न इज़बर्ग
c) डेविड टोम्लिंसन
d) दविंदर भाटिया
2. न्यूकैसल यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर जिनका 29 दिसंबर 2015 को चेक रिपब्लिक स्थित ओस्ट्रावा में हृदयघात के निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
a) जिम कार्लोस
b) एविक रोड्रिक
c) युलोज़ पैट्रिक
d) पावेल सर्निसेक
3. द्वितीय युद्ध से चले आ रहे किस विवाद के चलते 28 दिसंबर 2015 को जापान ने एक अरब येन दक्षिण कोरिया को देने की घोषणा की ?
a) आर्मी विजिल
b) इनोसेंट मर्डर्स
c) कम्फर्ट वीमेन
d) नो रेस्ट
4. उत्तर कोरिया के प्रमुख सलाहकार का नाम क्या है जिनका 29 दिसंबर 2015 को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया ?
a) किम यांग गोन
b) किम जोंग उन
c) किम जोंग इल
d) रोह मू हयान
5. किसने राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी विकास रणनीति 2015-2020 का 30 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली में शुभारम्भ किया ?
a) अरविन्द केजरीवाल
b) नरेंद्र मोदी
c) डॉ हर्षवर्धन
d) डॉ करण अग्रवाल
6. केंद्रीय कैबिनेट ने 30 दिसंबर 2015 को भारत एवं निम्न में से किस देश के मध्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समझौता-पत्र के नवीनीकरण को अपनी अनुमति प्रदान की?
a) कनाडा
b) रूस
c) फ्रांस
d) अमेरिका
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर 2015 को कपड़ा उद्योग के लिये संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना को अपनी मंजूरी दी. इसके लिए कुल कितने के बजट प्रावधान को मंजूरी दी गयी?
a) 77,822 करोड़ रुपये
b) 10,000 करोड़ रुपये
c) 19,800 करोड़ रुपये
d) 17,822 करोड़ रुपये
8. केंद्र सरकार ने शहरी नियोजन एवं आवासीय सुविधा हेतु हाल ही में कुल कितने करोड़ रूपये के निवेश को मंजूरी दी?
a) 28,000 करोड़ रुपये
b) 42,000 करोड़ रूपये
c) 542,000 करोड़ रूपये
d) 10,000 करोड़ रूपये
9. रूस ने कामोव 226टी हेलीकाप्टर बनाने के लिए किस के साथ समझौता किया
a) भेल
b) सेल
c) एचएएल
d) गेल
10. भारतीय मूल के किस कैंसर विशेषज्ञ को महारानी एलिजाबेथ ने 31 दिसंबर 2015 को नाइटहुड की उपाधि प्रदान की ?
a) रामपाल सिंह
b) रोजर गार्नर
c) रोसन लिंह
d) हरपाल सिंह कुमार
11. हाल ही में किसे नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया ?
a) डॉ अविनाश चतुर्वेदी
b) डॉ रामपाल सिंह
c) डॉ ज्ञानेंद्र
d) डॉ ऋषभ
12. भारतीय क्रिकेटर और बंगाल के ऑलराउंडर जिन्होंने 30 दिसंबर 2015 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की ?
a) लक्ष्मी रतन शुक्ला
b) देव चन्द्र बर्मन
c) विवेक कौशिक
d) सचिन चन्द्र मलिक
13. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी विकास मंत्रालय और न्यूयॉर्क स्थित ब्लूमबर्ग फिलेन्थ्रोपीज़ के मध्य किस परियोजना के विकास के हेतु समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर को अनुमति प्रदान की ?
a) विज्ञान लैब
b) स्मार्ट सिटी
c) प्रक्षेपास्त्र
d) मेट्रो रेल
14. संस्कृति मंत्रालय ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन में पुस्तकालयों के विकास के लिए कितने बजट को मंजूरी प्रदान की ?
a) 100 करोड़ रुपये
b) 200 करोड़ रुपये
c) 300 करोड़ रुपये
d) 400 करोड़ रुपये
15. 31 दिसंबर 2015 को नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस वे की नींव रखी गयी. इसकी लम्बाई कितनी होगी ?
a) 74 किलोमीटर
b) 80 किलोमीटर
c) 90 किलोमीटर
d) 100 किलोमीटर
उत्तर: 1-b 2-d 3-c 4-a 5-c 6-a 7-d 8-b 9-c 10-d 11-c 12-a 13-b 14-d15-a
Latest Stories
Daily Current Affairs Quiz 15 Oct 2025: NSG विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 14 Oct 2025: IUCN का नया सदस्य कौन सा देश बना?
एक पंक्ति मेंभारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation