जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स– पंडित राम नारायण, डी जगथीसा पांडियन आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना के क्रियान्व्यन का विवरण 3 फरवरी 2016 को जारी किया. इस पर लगभग कितने रूपये वार्षिक खर्च की लागत आएगी?
a) लगभग पांच हजार सात सौ करोड़
b) लगभग सात हजार पांच सौ करोड़
c) लगभग छह हजार पांच सौ करोड़
d) लगभग पांच हजार पांच सौ करोड़
2. किस देश कि अपीलीय अदालत ने प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के 149 कार्यकर्ताओं की मौत की सजा को रद्द कर दिया है?
a) ब्रिटेन
b) फ्रांस
c) मिश्र
d) रूस
3. अमरीका और जापान सहित कुल कितने देशों ने प्रशांत क्षेत्र भागीदारी व्यावपार समझौते पर 4 फरवरी 2016 को हस्ताक्षर किये ?
a) 16
b) 13
c) 7
d) 12
4. वैज्ञानिक और ऑद्योगिक अनुसंधान परिषद-सी एस आई आर ने मधुमेह के इलाज के लिए देश की किस पहली आयुर्वेदिक दवा की शुरुआत की है?
a) बी जी आर-34
b) बी जी आर-35
c) बी जी डी-34
d) बी जी आर-30
5. ब्रांड फिनांस द्वारा 3 फरवरी 2016 को किस कंपनी को आई टी सेवाओं में विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली ब्रांड के रूप में स्वीकार किया गया है ?
a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
b) जेनपैक
c) आमेजन
d) सेव द चिल्ड्रेन
6. वी कैन,आई कैन थीम के साथ 4 फरवरी 2016 को कौन सा दिवस मनाया गया ?
a) हेपेटाइटिस दिवस
b) मधुमेह निवारण दिवस
c) कैंसर दिवस
d) इन्फ्लुएंजा दिवस
7. 1 फरवरी 2016 को अल्फाबेट द्वारा जारी वार्षिक आय की रिपोर्ट के अनुसार इसका मूल्य 570 बिलियन यूएस डॉलर है . इस मूल्य के आधार पर अल्फाबेट एप्पल को पीछे छोड़ते हुए विश्व की नंबर एक मूल्यवान कंपनी बन गयी है. 1 फरवरी 2016 को एप्पल का मूल्य कितना रहा ?
a) मूल्य 530 बिलियन यूएस डॉलर
b) मूल्य 535 बिलियन यूएस डॉलर
c) मूल्य 520 बिलियन यूएस डॉलर
d) मूल्य 560 बिलियन यूएस डॉलर
8. 3 फरवरी 2016 को न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को किस राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया ?
a) केरल उच्च न्यायालय
b) चण्डीगढ़ उच्च न्यायालय
c) गुजरात उच्च न्यायालय
d) झारखण्ड उच्च न्यायालय
9. मार्च 2016 में आईएमएफ द्वारा एशिया समिट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा ?
a) कोलम्बो
b) नई दिल्ली
c) ढाका
d) जकार्ता
10. इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर जर्नलिस्ट द्वारा 4 फरवरी 2016 को किस देश को पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश बताया गया ?
a) बांग्लादेश
b) ईराक
c) पकिस्तान
d) ईरान
11. किस मोबाइल कम्पनी के सह संस्थापक लियु होन्ग को 4 फरवरी 2016 को चाईनीज इंटरनेट पर्सन ऑफ़ द इयर से सम्मानित किया गया ?
a) ली इको
b) सैमसंग
c) एमआई
d) वन प्लस
12. अक्षय ऊर्जा कंपनी गमेसा इंडिया ने 3 फरवरी 2016 को किस परियोजना के लिए अतरिया पावर से समझौता किया है ?
a) 50 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना
b) 50 मेगावाट क्षमता की ऊर्जा परियोजना
c) 30 मेगावाट क्षमता की ऊर्जा परियोजना
d) 50 मेगावाट क्षमता की विद्युत् परियोजना
13. 1 फरवरी 2016 को किसे भारतीय लागत लेखा सेवा की पहली महिला प्रमुख नियुक्त किया गया है?
a) निर्मला सीतारामन
b) अरुणा सेठी
c) वृंदा करात
d) नजमा हेपतुल्ला
14. डी जगथीसा पांडियन को 3 फरवरी 2016 को एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया . इससे पूर्व वे किस पद से सम्बंधित रहें हैं ?
a) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव
b) केरल के पूर्व मुख्य सचिव
c) आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव
d) गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव
15. 3 फरवरी 2016 को प्रख्यात भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार 2015-16 के लिए किसका चयन किया गया ?
a) तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन
b) सारंगी वादक उस्ताद पंडित राम नारायण
c) बांसुरीवादक उस्ताद हरि सिंह
d) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर -1-b 2-c 3-d 4-a 5-a 6-c-7-b 8-c 9-b 10-c 11-a 12-a 13-b 14-d 15-b
Latest Stories
Current Affairs One Liners 02 Jan 2026: भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार किसने संभाला?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz 29 Dec 2025: FIDE विश्व रैपिड चैंपियनशिप 2025 का टाइटल किसने जीता?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation