Jagranjosh.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयोगी जनवरी 2016 में घटित समसामयिक घटनाओं में से कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित वर्णात्मक प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है.
1. निम्नांकित व्यक्ति इस माह क्यों चर्चित रहें ? (30 शब्दों में)
- दिनेश शर्मा
- साई इंग-वेन
- गुंटर बुतस्चेक
- शिवनारायण चंद्रपाल
- जोहन्ना कोंटा
- दत्ता पद्साल्गिकर
- न्यायमूर्ति संजय मिश्रा
- अपर्णा कुमार
- देवेंद्र कुमार सीकरी
- मारविन मिन्सकी
2. लगभग 150 शब्दों में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा करें
- स्टार्टअप इण्डिया इनीसिएटिव और स्टार्टअप इण्डिया एक्शन प्लान
- स्टार्टअप इण्डिया इनीसिएटिव भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश को कम करने में मददगार साबित होगा. क्या आप इस तर्क से सहमत हैं ? सतर्क उत्तर दें.
3. टिपण्णी (100 शब्दों में )
- आयकर सरलीकरण पर इश्वर समिति की रिपोर्ट
- वैकल्पिक निवेश नीति पर नारायण मूर्ति पैनल
- राजमार्ग विकास की संकर वार्षिकी मॉडल क्या है और यह किस प्रकार राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लाभदायक होगा?
4. 'सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधार को अनिवार्य बनाया जाना कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक बाधा है "विश्व विकास रिपोर्ट 2016 में किए गए अवलोकन के प्रकाश में इस तथ्य की विवेचना करें.
5. निम्नांकित तथ्यों का परिचय दें. (50 शब्दों में )
- जिका वायरस
- हिमालयन फारेस्ट थ्रस्
- आईआरएनएसएस 1-ई
- कार्यक्रम स्पेसवार्ड बाउंड प्रोग्राम
- इंटेलसेट 29 ई
- ग्रह रक्षा समन्वय कार्यालय
- जेसन 3 : महासागर निगरानी सैटेलाइट
- ग्लैक्टोसेस्मिक मेथड
6. गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस ओलांद का आतिथ्य भारत के सामरिक स्वायतता के मार्ग में प्रगति का मुख्य कारक होगा ? इस सन्दर्भ में चर्चा करें.
- सामरिक स्वायत्तता क्या है?
- यह भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
7. "भारत द्वारा बीएस छठी उत्सर्जन मानकों को बदलने से उद्योगों पर एक भारी लागत आएगी और वायु प्रदूषण में कमी के सन्दर्भ में कोई सार्थक परिणाम नहीं दिखेगा. इस कथन की समीक्षा करें.
8. संक्षेप में लिखें (200 शब्दों में )
- गंगा ग्राम योजना
- नदी सूचना प्रणाली और अंतर्देशीय नदी नेविगेशन
- निरांचल राष्ट्रीय वाटरशेड परियोजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- सहज योजना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation